Featured जरा हटके

छोटी सी बच्ची ने वेटलिफ्टिंग कर हर किसी को किया हैरान, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू को देशभर से बधाइयां मिल रही है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता था। चानू इस साल टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं है। वो अब देशभर के लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। उनकी वेटलिफ्टिंग देख इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक छोटी बच्ची मीराबाई चानू की तरह वेटलिफ्टिंग की कापी कर रही है। वीडियो में आप साफ देख सकते है एक छोटी सी बच्ची वेटलिफ्टिंग कर रही है, वहीं उसके पीछे टीवी पर मीराबाई चानू का ओलंपिक में मेडल जीतते वाला वीडियो चल रहा है। दरअसल वीडियो में दिख रही छोटी बच्ची वेटलिफ्टर सतीश की बेटी है, जो मीराबाई चानू को देख उनके जैसे ही वेटिलिफ्टिंग कर रही है। इस वीडियो पर मीराबाई चानू ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘अति सुंदर, बस इसे प्यार करो’

यह भी पढ़ें- इस शहर में हुई मछलियों की बारिश, पकड़ने के लिए घरों से निकले लोग, जानें क्या है पूरा मामला

इस वीडियो को वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने ट्विटर पर शेयर किया है। वेटलिफ्टिंग की दुनिया में सतीश भारत का नाम रोशन कर चुके हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जूनियर मीराबाई चानू इसे प्रेरणा कहा जाता है। सोशल मीडिया पर छोटी सी बच्ची का वेटलिफ्टिंग का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक ट्विटर पर 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 57 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।