छत्तीसगढ़

लुभा गांव के घर में अचानक घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने निकाला सुरक्षित

रायपुर: जिला कोण्डागांव के माकड़ी ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम लुभा के एक घर में रविवार को अचानक वन्यप्राणी तेंदुआ (Leopard) के घुस जाने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल बन गया। लेकिन जब आधी रात हुई और पूरा इलाका शांत हुआ तो वन अमले ने तेंदुआ (Leopard) को घर से सुरक्षित निकाल जंगल की ओर जाने दिया गया। मामला दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के माकड़ी वन परिक्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें..अब अंग्रेजी में नहीं होगी कांस्टेबल परीक्षा, इन दो भाषाओं पर...

उल्लेखनीय है कि रविवार 26 जून को तकरीबन सुबह करीबन 6 बजे गांव में माकड़ी ब्लाॅक के ग्राम लुभा में सूरजा मरकाम के घर में तेंदुआ घुसा था, जिसके बाद घरवालों ने उसे घर के अंदर ही बंद कर दिया था। ग्रामीणों ने उसे खिड़की के माध्यम से देख रहे थे वह लकड़ी की जगह में ऊपर छुपा हुआ था, जहां से केवल उसकी पूंछ नजर आ रही थी। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम उसे सुरक्षित निकालने पूरा दिन इंतजार करते रहे।

रात होते ही जब पूरा इलाके में सन्नाटा हो गया, तब वन अमले ने घर का दरवाजा खोला तो पूरी रफ्तार से तेंदुआ (Leopard) जंगल की तरफ भाग निकला। लेकिन इलाके के लोगों में अभी भी दहशत देखने को मिल रहा है, उनका कहना है कि अभी तक तो तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन इसी तरह से भविष्य में भी घरों में घुसता रहा तो जरूर जनहानि हो सकती है।

इस संबंध में सूर्य प्रकाश ध्रुव वन परिक्षेत्र अधिकारी माकड़ी ने की वन अमला मौके पर पूरा दिन डटा रहा देर रात होने पर मौका देखकर घर का दरवाजा खोला गया तो पूरी रफ्तार से तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…