Featured मनोरंजन

The Kerala Story Release: फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

supreme-court-the-kerala-story-verdict नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने द केरला स्टोरी (The Kerala Story release) फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग करने वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि केरल हाई कोर्ट (Kerala high court) इस मामले पर सुनवाई कर रहा है। ऐसे में याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाना चाहिए। याचिका जमीयत उलेमा ए हिंद ने दायर की थी। जमीयत उलेमा ए हिंद ने पांच मई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि फिल्म पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम करती है। इससे देश में याचिकाकर्ताओं और पूरे मुस्लिम समुदाय के जीवन और आजीविका को खतरा होगा। याचिका में कहा गया था कि यह समानता और जीने के अधिकार के तहत सीधा उल्लंघन है। ये भी पढ़ें..Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement : 13 मई को दिल्ली में होगी… अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story release) 5 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया है, जिसमें दावा किया गया है कि 32,000 महिलाओं ने राज्य छोड़ दिया है। जैसे ही फिल्म का टीजर जारी किया गया, सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम और यूडीएफ इसके विरोध में खड़ी हो गयी। उन्होंने मांग की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जानी चाहिए। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए केरल हाई कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है। फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी हैं। इसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)