Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसांसद रवि किशन ने लगवायी वैक्सीन की पहली डोज, कहा-कोरोना के खिलाफ...

सांसद रवि किशन ने लगवायी वैक्सीन की पहली डोज, कहा-कोरोना के खिलाफ जंग में सभी साथ दें

गोरखपुरः सांसद व मशहूर अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली। इस मौके पर उन्होंने वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यही कोरोना से रक्षा करेगा। रवि किशन ने गोरखपुर जिला अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। यहां नर्स ने उन्हें टीका लगाया।

टीका लगने के बाद उन्होंने कहा कि टीकाकरण न सिर्फ कोविड-19 से बचाता है, बल्कि सभी के लिए खतरे को कम करता है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग में आप सब भी साथ दें। प्रधानमंत्री के तीन ‘टी’ यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के साथ लोगों के सही व्यवहार और प्रबंधन को अपनाएं।

यह भी पढ़ेंःआखिर कहां गए किसान?, आंदोलन स्थल पर पसरा सन्नाटा

उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा तेज है। देश पहली लहर के समय की पीक को पार कर चुका है। ऐसे में हम सभी को और सावधान रहना होगा। इस मौके पर सांसद ने लोगों की भागीदारी के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें