गोरखपुरः सांसद व मशहूर अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली। इस मौके पर उन्होंने वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यही कोरोना से रक्षा करेगा। रवि किशन ने गोरखपुर जिला अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। यहां नर्स ने उन्हें टीका लगाया।
आज मैंने गोरखपुर जिला अस्पताल में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज प्राप्त की।
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 9, 2021
मैं, उत्तर प्रदेश को 'कोरोना मुक्त' बनाने हेतु वैक्सीन लेने योग्य सभी लोगों का वैक्सीनेशन हेतु आह्वान करता हूँ।
आइए, कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें। pic.twitter.com/w5Atl5sRct
टीका लगने के बाद उन्होंने कहा कि टीकाकरण न सिर्फ कोविड-19 से बचाता है, बल्कि सभी के लिए खतरे को कम करता है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग में आप सब भी साथ दें। प्रधानमंत्री के तीन ‘टी’ यानी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के साथ लोगों के सही व्यवहार और प्रबंधन को अपनाएं।
यह भी पढ़ेंःआखिर कहां गए किसान?, आंदोलन स्थल पर पसरा सन्नाटा
उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर पहली से भी ज्यादा तेज है। देश पहली लहर के समय की पीक को पार कर चुका है। ऐसे में हम सभी को और सावधान रहना होगा। इस मौके पर सांसद ने लोगों की भागीदारी के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना की।