Home उत्तर प्रदेश Etawah Lion Safari में बढ़ा शेरों का कुनबा, शेरनी सोना ने दिया...

Etawah Lion Safari में बढ़ा शेरों का कुनबा, शेरनी सोना ने दिया शावक को जन्म

etawah-lion-safari

इटावाः इटावा लायन सफारी पार्क (Etawah Lion Safari) में शेरों की आबादी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यहां शेरनी सोना ने एक शावक को जन्म दिया है। शावक के जन्म के बाद सफारी प्रशासन में खुशी की लहर है। इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि सफारी पार्क में मौजूद बब्बर शेरनी सोना ने 6 जुलाई को एक शावक को जन्म दिया था।

उन्होंने बताया कि दोनों शेरनी सोना और नवजात शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इससे पहले सफारी पार्क में जेसिका ने 2016 में दो नर शावक सिंबा और सुल्तान, साल 2018 में एक नर शावक बाहुबली, साल 2019 में दो मादा और एक नर भारत, रूपा, सोना और साल 2020 में दो मादा शावक गार्गी और नीरजा को जन्म दिया था। इसके अलावा सफारी पार्क में शेरनी जेनिफर ने 2020 में नर शावक केसरी, अगस्त 2022 में नर शावक विश्वा को जन्म दिया।

निदेशक दीक्षा ने बताया कि सफारी पार्क में अब तक कुल 11 शावकों का जन्म हो चुका है। नवजात शावक और बब्बर शेरनी सोना की देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम कर रही है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बब्बर शेरनी सोना और नवजात शावक के स्वास्थ्य और व्यवहार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सफारी पार्क में नवजात शावक के जन्म के साथ ही बब्बर शेरों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

ये भी पढ़ें..बोकारो का साइको किलर गिरफ्तार, घूम-घमकर महिलाओं पर करता था चाकू…

गुजरात के बाद यूपी के सफारी पार्क में है बब्बर शेरों का प्रजनन केंद्र

निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि इटावा सफारी पार्क गुजरात के अलावा एशियाई शेरों का एकमात्र प्रजनन केंद्र है, जहां प्राकृतिक वातावरण में उनका प्रजनन हो रहा है। प्रजनन के लिए जोड़े बनाने से पहले उनका आनुवंशिक विश्लेषण यहां के जीवविज्ञानी, पशुचिकित्सकों और उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाता है, ताकि उनकी आनुवंशिक गुणवत्ता बरकरार रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version