बोकारो: पत्नी की हत्या के बाद कई महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला करने वाले साइको किलर अजय रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पिछले पांच दिनों से बोकारो के चंद्रपुरा इलाके में घूम-घूम कर महिलाओं पर हमला कर रहा था। उसका आतंक इतना था कि पुलिस को उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित करना पड़ा।
पुलिस ने उसकी तस्वीर भेजकर बोकारो जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया था। शुक्रवार को भी उसने चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में शोभा मिश्रा नामक महिला के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। बुरी तरह जख्मी हालत में उसका इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है। इस हमले के बाद लोगों ने सीसीटीवी फुटेज में अजय रविदास को भागते हुए देखा. पुलिस ने मौके से हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। उसे शुक्रवार की रात चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के राजाबेड़ा हॉल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया की केवल 16 लाख की संपत्ति कुर्क, आबकारी नीति मामले में AAP ने किया ED के दावों का खण्डन
वह सिगरेट खरीदने के लिए एक दुकान पर गया था, जहां स्थानीय युवकों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी. बताया गया कि इन युवकों ने सोशल मीडिया पर जारी साइको किलर की तस्वीर देखकर उसकी पहचान की. अजय रविदास गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर निवासी किन्नू रविदास का पुत्र है। तीन जुलाई को चंद्रपुरा के डीवीसी कॉलोनी के पश्चिम पल्ली में पत्नी की हत्या कर वह घर में ताला लगा कर भाग गया था. इसके बाद 5 जुलाई को उसने स्वांग कॉलोनी में रहने वाले अपने दोस्त पवन रविदास की पत्नी गुड़िया देवी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। गुड़िया देवी पर चाकू से हमला करने के बाद जब वह भाग गया तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)