अलवरः आज के इस आधुनिक युग में भी कुछ लोग अब भी अंधविश्वास में जी रहे है। जिस कारण जाने-अनजाने में वह ऐसा काम कर जाते है जो उनके साथ परिवार के लिए भी दुखदायी हो जाता है। ऐसा ही एक झकझोंर देने वाला मामला अलवर में सामने आया है। जहां एक सास ने अन्धविश्वास के चलते अपनी बहू का हाथ जला दिया। अब बहू का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ के पास रैणी गांव धुमडा निवासी संतोष पत्नी सतीश सेन ने आठ दिन पहले एक बेटी को जन्म दिया। जब बहू को घर लाया गया तो उसे दौरे पड़ने लगे। ऐसे में सास ने भूत प्रेत के साए के चक्कर में जलता हुआ कपूर बहू के हाथ पर रख दिया एवं गरम लाल चिमटे का उसके हाथ को भी दागा। जिस कारण बहू की हथेलियां जल गई। घायल संतोष की बहन सपना ने बताया कि वह गोविंदगढ़ की रहने वाली है। संतोष की शादी रैणी के रहने वाले सतीश के साथ हुई थी। उसने घटना से आठ दिन पहले बच्ची को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें-IIT के प्रोफेसर का दावा, डेल्टा से तेज फैल रहा ओमिक्रोन, घबराने की जगह बरतें सावधानियां
संतोष के दो बेटियां हैं। पहली बेटी 2 वर्ष की है। सपना ने कहा कि उनकी सास प्रेमवती बांदीकुई गुडा कटला के रहने वाले एक तांत्रिक के पास तंत्र विद्या सीखने जाती है। संतोष को हवा लगने की बात कहकर उसकी सास प्रेमवती ने संतोष के हाथ के ऊपर जलती हुई कपूर रख दी और दूसरे हाथ पर गर्म चिमटे से भी दागा। जिससे उसका हाथ बुरी तरह से जल गया। अब उसे उपचार के लिए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)