जरा हटके

रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, उसके बाद जो हुआ देखें वीडियो

मुंबई: ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट की सूझबूझ से एक 70 साल के बुजुर्ग की जान बच गई। रेलवे स्टेशन से मुंबई-वाराणसी ट्रेन गुजर रही थी। इसी दौरान एक बुजुर्ग ट्रेन की पटरी पार करते समय इसकी चपेट में आ गए, लोको पायलट ने देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, लेकिन बुजुर्ग इंजन के नीचे फंस गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग शख्स को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण रेलवे स्टेशन पर दोपहर में मुंबई-वाराणसी ट्रेन गुजर रही थी, इसी दौरान एक बुजुर्ग पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया और ये देखते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, हालांकि बुजुर्ग इंजन के नीचे फंस गए।

यह भी पढ़ें- ये बच्ची हर चीज को समझ रही है सैनिटाइजर, वीडियो देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप

जिसके बाद बुजुर्ग को निकालने का काम शुरू किया गया। अगर लोको पायलट सही समय पर इमरजेंसी ब्रेक न लगता तो कुछ भी हो सकता था। सेंट्रल रेलवे ने बुजुर्ग की जान बचाने वाले रेलवे कर्मचारियों को 2-2 हजार रुपये का इनाम भी दिया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।