प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

डंपर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, ट्रक के नीचे काम कर रहे ड्राइवर की मौत

road accidents

हमीरपुर: हाईवे पर चंदपुरवा गेट के पास मंगलवार को खराब खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खराब ट्रक के नीचे काम कर रहे चालक के टायरों के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही वनस्पति लदा खराब ट्रक पलट गया और डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में घुस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कानपुर से मयूर वनस्पति लादकर मौदहा जा रहा ट्रक हाईवे पर चंदपुरवा गेट के पास खराब हो गया। जिसे इस ट्रक के चालक धर्मपाल गुप्ता (41) निवासी संजय गांधी नगर नौबस्ता कानपुर ने किनारे खड़े करके उसके नीचे घुसकर ठीक करने में लगा हुआ था। तभी करीब 12:30 बजे घाटमपुर से कबरई की ओर जा रहे डंपर ने इस खड़े ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वनस्पति लदा ट्रक सड़क किनारे जाकर पलट गया और उसके चक्के नीचे कार्य कर रहे ड्राइवर के ऊपर चढ़ गए। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..मिड-डे मील खाने से 50 से ज्यादा छात्र बीमार, शिक्षा विभाग...

वही, डंपर भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जा घुसा और इसका चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त ट्रक के अंदर रखे बैग से मिले ड्राइविंग लाइसेंस हुआ। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ मौदहा के व्यापारी को भी सूचना दी है।

मृतक अपने पीछे पत्नी गौरी, पुत्र शिवम (9) व सत्यम (6) को रोता विलखता छोड़ गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने बताया कि मृतक उनके बड़े भाई के सगे साढ़ू है। उन्होंने मोर्चरी पहुंच कर रिश्तेदारों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अचानक हुई इस घटना से हाईवे पर थोड़ी देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। जिसे पुलिस ने दुरुस्त कराया।

शव देखकर एम्बुलेंस मौके से हुई गायब -

हाईवे पर दुर्घटना होने के बाद पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस को फोन करके बुलाया। लेकिन मौके पर पहुंचे एंबुलेंस पायलट व ईएमटी ने ट्रक चालक को मृत देखकर एंबुलेंस लेकर मौके से चले गए। एंबुलेंस चालक को पुलिस ने रोकने का भरसक प्रयास किया। लेकिन चालक ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह घायलों को लेकर अस्पताल जाते हैं ना कि शव ले जाने का काम करते हैं। एंबुलेंस के मौके से चले जाने से पुलिस ने मौदहा की ओर से आ रही एक पिकअप को रुकवा कर शव को मोर्चरी भिजवाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)