कानपुर: बारिश से लगभग पूरे शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं। इसको लेकर शहरवासी और जनप्रतिनिधियों ने शासन से शिकायत की थी, जिसके बाद हरकत में आये जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने शुक्रवार को घूम-घूमकर शहर की गड्ढा युक्त सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। उन्होंने साफ कहा कि शासन का निर्देश है कि कोई भी सड़क गड्ढा युक्त नहीं होनी चाहिये। इसको लेकर सम्बंधित विभाग सड़कों की बराबर मॉनिटरिंग करते रहें। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को शहर की एक दर्जन से अधिक इलाकों में गड्ढा युक्त सड़कों को देखा। यह देख जिलाधिकारी भी हतप्रद रह गये और उनका पारा हाई हो गया।
ये भी पढ़ें..UP: करवाचौथ पर पति ने पत्नी को चाकू से गोदा, सिर्फ…
उन्होंने जिस विभाग की जहां खामियां मिली उस विभाग के सम्बंधित अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने सबसे पहले जाजमऊ एवं हरजिंदर नगर क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को देखा। जाजमऊ थाने की साइड दीवार से सटे हुए गड्ढे व जाजमऊ थाने के सामने वाली सड़क की मरम्मत करते हुए मार्ग को मोटरेबुल करने के निर्देश परियोजना प्रबंधक जल निगम को निर्देश दिए। इसके बाद आगे सिद्धनाथ मंदिर को ओर बढ़े। यहां पर सिद्धनाथ मंदिर मोड़ से जाजमऊ थाने तक की दोनों साइड की सड़कों को बनाने के निर्देश जेटेटा, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम को दिए। साथ ही निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़क धंसी है उसकी मूल समस्या का निदान करके ही अर्थ फिलिंग का कार्य कराया जाए। कर्मचारी राज्य बीमा के द्वार दुर्गा मंदिर के सामने सड़क को ठीक करने के निर्देश जेटेटा को दिया। नूर मुहम्मद हलवाई के सामने अशरफाबाद में जलकल की पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण सड़क धंस गई थी। इस पर जलकल/जलनिगम को अपने अपने स्तर पर शेष कार्यों को पूर्ण कराकर नगर निगम के माध्यम से प्रापर अर्थ फीलिंग कराते हुए सड़क को मोटरेबुल करने के निर्देश दिए।
इसी तरह कानपुर-लखनऊ एनएच फ्लाईओवर का ईस्ट सर्विस लेन केस्को के सामने सड़क धंस गई थी जिसका निरीक्षण कर महाप्रबंधक जलकल को पाइप लीकेज को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। तदोपरांत रोड को मोटोरेबल कराने का कार्य समयबद्ध रूप में पूर्ण कराये जाने के लिए एनएचएआई के परियोजना निदेशक को निर्देशित किया। रामदेवी चौराहा एनएच साउथ सर्विस लेन-सब्जी मंडी के सामने सड़क का पैचवर्क कराने के साथ सड़क बनाने, रामदेवी से जाजमऊ जेके चौराहा तक सर्विस लेन को बनाने के निर्देश परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कानपुर को दिए। जाजमऊ बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने सड़क धंस गई थी जिसके कार्य को देखा। अर्थ फिलिंग कर समयबद्ध रूप में मार्ग प्रारम्भ करने के निर्देश परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…