Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रबाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, 26 आरोपियों पर लगा मकोका

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, 26 आरोपियों पर लगा मकोका

Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी 26 आरोपियों के खिलाफ MCOCA की गंभीर धाराएं जोड़ी हैं। पुलिस ने यह कदम इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की भूमिका सामने आने के बाद उठाया है, जिसके खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं।

इसके अलावा पुलिस ने शुभम लोनकर, निशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई को फरार आरोपी घोषित किया है। इस मामले में मकोका की धाराएं जोड़ने से मामला और भी गंभीर हो गया है और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Baba Siddiqui Murder Case में आया नया मोड़

बता दें कि शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया था। एनसीपी नेता की हत्या में शामिल एक आरोपी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के सामने कबूल किया कि जब बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची जा रही थी, तब उसने गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बात की थी। आरोपी गौतम ने अधिकारियों को बताया था कि हत्या की योजना बनाते समय उसने गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से बात की थी।

ये भी पढ़ेंः- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से हैं सीधे संबंध

शूटर ने बताया कि इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने शूटर को भरोसा दिलाया था कि हत्या के बाद उसे पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। बिश्नोई ने गौतम से कहा था कि अगर वह पकड़ा भी जाता है तो घबराए नहीं, कुछ ही दिनों में उसे जेल से बाहर निकाल लिया जाएगा। शूटर गौतम ने आगे बताया था कि बिश्नोई ने उसे हत्या के लिए 12 लाख रुपये देने का वादा किया था। इसके अलावा जेल से बाहर आने के बाद उसे विदेश भेजने का इंतजाम करने का भी भरोसा दिया था।

12 अक्टूबर को हुई थी Baba Siddiqui की हत्या

उल्लेखनीय है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से करीबी संबंधों के चलते की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें