पूरे दिन बादलों में आगोश में रहा राजधानी लखनऊ, रविवार को फिर करवट बदलेगा मौसम

53

लखनऊः पूर्वी हवाओं के चलने से मौसम में बदलाव होने से राजधानी लखनऊ में शनिवार को पूरे दिन बादल छाये रहे। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मौसम एक बार फिर करवट लेगा और धूप निकलेगी। शहर की हवाओं में हल्की ठंडक होने से लोगों को स्वेटर व जैकेट पहने देखा गया है। शहरवासी इस गुलाबी जाड़े का मजा भी ले रहे हैं।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वी हवाओं के चलने से मौसम में यह परिवर्तन आया है। लेकिन रविवार को मौसम साफ हो जाएगा और धूप खिलेगी। उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 26 डिग्री है। आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में बदलाव नहीं आने वाला है। बदली के कारण लोगों को कुछ अधिक ठंडक का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने दिये निर्देश, जरूरतमंदों को बांटे जाए कम्बल, अलाव की भी व्यवस्था

मौसम के बदलाव से जहां लोग गुलाबी ठंडी का लुत्फ ले रहे है तो वहीं छोटे बच्चों व बुजुर्गोें के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। बुजुर्ग आरके सिंह बताते हैं कि जब से ठंडक शुरू हुई है, रोज थोड़ी देर के लिए धूप में बैठ जाते हैं, शरीर को आराम मिलता है। लेकिन आज धूप ही नहीं निकली। सुबह से कमरे में ही बैठे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)