Featured दुनिया

यूक्रेन से जंग के बीच रूस के मिलिट्री कैंप पर 'आतंकी हमला', 11 सैनिकों की मौत, कई घायल

मॉस्कोः रूस की एक मिलिट्री साइट पर शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 15 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रूसी सेना ने जवाबी कार्रवाई में हमलावरों को मार गिराया है। यह हमला बेलगोरोड के ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ जो यूक्रेन सीमा के पास है। घटना के समय ट्रेनिंग सेंटर में काफी संख्या में जवान मौजूद थे जिन्हें यूक्रेन युद्ध को देखते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

ये भी पढ़ें..PM के बाद आज एमपी को बड़ी सौगात देंगे गृहमंत्री अमित शाह, नये एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास

रूस की तरफ से इसे आतंकी हमला बताया गया है। रूसी रक्षा विभाग के मुताबिक दो वॉलंटियर्स सैनिकों ने ट्रप्स पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों बंदूकधारी पूर्व सोवियत स्टेट्स के थे।

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अभी युद्ध को खत्म करने के मूड में नजर नहीं आ रहे। उन्होंने यूक्रेन में रूसी सेना को मजबूत करने के लिए पिछले महीने सैन्य लामबंदी की घोषणा की थी. इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग रूस छोड़कर दूसरे देशों में भाग रहे हैं। वहीं, पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि हमारा लक्ष्य 3 लाख सैनिकों की भर्ती का था, इसके तहत 2 लाख 20 हजार से अधिक भर्तियां हो चुकी हैं। मालूम हो कि क्रीमिया पुल पर हुए हमले के बाद रूसी सेना ने पिछले एक सप्ताह में यूक्रेन में सैकड़ों मिसाइल हमले किए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)