Kriti Sanon: बॉलीवुड कलाकार शाहिद कपूर और कृति सेनन एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों की अगली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है और इसके साथ की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म का ऐलान काफी समय पहले ही मेकर्स ने कर दिया था लेकिन अब इसकी पहली झलक और रिलीज डेट का ऐलान किया है। शाहिद और कृति की अपकमिंग फिल्म का नाम सामने आ गया है।
9 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रखा है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही हैं। फिल्म से जुड़े कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रहने वाला है। फिल्म इसी 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।
SHAHID KAPOOR – KRITI SANON FILM TITLED ‘TERI BAATON MEIN AISA ULJHA JIYA’… 9 FEB 2024 VALENTINE’S WEEK RELEASE… #JioStudios and #DineshVijan announce the title of the upcoming romantic-entertainer, starring #ShahidKapoor and #KritiSanon: #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya – An… pic.twitter.com/RT71oSRhRo
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2024
पहली बार साथ दिखेंगे कृति सेनन और शाहिद कपूर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार है जब शाहिद कपूर और कृति सेनन एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। ये फ्रेश जोड़ी पहली बार सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। फैंस भी इस फ्रेश जोड़ी को सिनेमाघरों में देखने के लिए उतावले हैं। हालांकि अब ये देखना है कि दोनों की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर फैंस कितना पसंद करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)