खेल Featured टॉप न्यूज़

Serena Williams: टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने लिया संन्यास, आखिरी मैच में हार के बाद हुई इमोशनल

न्यूयॉर्कः अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने टेनिस को अलविदा कह दिया है। हालांकि सेरेना विलियम्स को अपने करियर के आखिरा मैच में हार का सामना करना पड़ा है। US Open 2022 के तीसरे राउंड में हार के साथ ही इस मैच को सेरेना विलियम्स का फेयरवेल मैच बताया जा रहा था। अपनी हार के बाद सेरेना काफी इमोशनल हो गई। यूएस ओपन के तीसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलीजेनोविच ने सेरना को 7-5, 6-7(4), 6-1 से मात दी है। यह मुकाबला तीन घंटे और 4 मिनट तक चला। बता दें कि बीते माह ही सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने के संकेत दिए थे। तब सेरेना ने कहा था कि वह धीरे-धीरे टेनिस से दूरी बना रही रही हैं।

ये भी पढ़ें..IIT Delhi : छात्रों के विरोध के बाद आईआईटी ने घटाई M.Tech की फीस

Image

सेरेना के आखिरी मैच में खचाखच भरा स्टेडियम

सेरेना (Serena Williams) को अपना 1014 वां व उनके करियर का अंतिम मैच खेलते हुए देखने के लिए आर्थर ऐश स्टेडियम खचाखच भरा था। सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते हैं। उनके पास 73 डब्ल्यूटीए टूर खिताब हैं। सेरेना सर्वाधिक डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा 167 के खिताब के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद क्रिस एवर्ट (157), स्टेफनी ग्राफ (107) और कोर्ट (92) हैं।

https://twitter.com/theleviedwards/status/1565891013398257665?s=20&t=jaHGagQlPbwotkdFhoLN-w

मैच के बाद किया भावुक पोस्ट

मैच के बाद सेरेना ने यूएस ओपन की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से कहा,"मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जो यहां हैं, जो इतने सालों, दशकों, तक मेरे साथ रहे हैं। यह सब मेरे माता-पिता के साथ शुरू हुआ। मैं उनकी आभारी हूं। ये खुशी के आंसू हैं, मुझे लगता है अगर मेरी बहन वीनस नहीं होतीं तो मैं सेरेना नहीं होती । धन्यवाद, वीनस। वह एकमात्र कारण हैं जिससे सेरेना कभी अस्तित्व में रही हैं।" डब्ल्यूटीए ने एक ट्वीट में कहा, "हम आपको कोर्ट पर मिस करने जा रहे हैं। थैंक्यू सेरेना।" इरिना स्पिरलिया के खिलाफ 1998 में पदार्पण के बाद यूएस ओपन में यह उनकी एकमात्र तीसरे दौर की हार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)