Featured राजनीति

Telangana Election Voting: तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 20.64 % मतदान, जनगांव में BRS-BJP कार्यकर्ता भिड़े

Telangana-Assembly-Election-Voting Telangana Election Voting , नई दिल्लीः तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में सुबह 11:00 बजे तक 20.64 % मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक आदिलाबाद जिला में 30.65 प्रतिशत और सबसे कम हैदराबाद में 12.39 फीसदी मतदान हुआ। उधर मतदान के बीच जनगांव पोलिंग बूथ नंबर 244 पर भाजपा और बीआरएस कार्यकर्ताओं में झड़प की खबरे सामने आ रही है। वहीं इब्राहिमपत्तनम के खानपुर मतदान केंद्र पर भी बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोगों से वोट डालने के अपील

तेलंगाना में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने काचीगुडा स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने तेलंगाना की जनता से ज्यादा से ज्यादा से वोट करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने कहा लोगों को तेलंगाना के अच्छे भविष्य के लिए एक अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने भी वोट डाला और लोगों से घरों से निकलकर वोट करने की अपील की। बंजारा हिल्स में मतदान के बाद मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता ने लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने भी अपना वोट डाला और कहा कि अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस चुनाव के साथ, पहली बार मतदाताओं से मेरी सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि वे तेलंगाना के भविष्य को आगे बढ़ाएंगे। ये भी पढ़ें..Telangana Elections: PM मोदी ने वोटरों से बढ़-चढ़कर मतदान करने का किया आह्वान, जानें कौन-कौन सी सीटें हैं खास?

2,290 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए लोग आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। राज्य के कुल 3 करोड़ 26 लाख से ज्यादा मतदाता आज 2,290 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में कुल 35,326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कल रात चुनाव आयोग ने चुनाव में अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है और निलंबित कर दिया है। तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)