बिहार

पुंछ हमले को लेकर तेज प्रताप ने दिया विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार

bihar-news

पटना: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए हमले को लेकर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने विवादित बयान दिया है। इसके बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने इसे जवानों और देश का अपमान बताते हुए तेज प्रताप यादव को जमकर घेरा है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

पुंछ आतंकी हमले में एक जवान की शहादत पर तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, ''पीएम मोदी चुनाव के दौरान हथकंडे अपनाते रहते हैं। उन्होंने लोगों को लड़ाया है। उन्होंने लोगों को हिंदू और मुस्लिम में बांट दिया है।'' जो शहीद हुए वो मोदी जी की वजह से शहीद हुए, पहले कितने जवान शहीद  होते थे।'

यह भी पढ़ें-Uttrakhand: 7 से 10 मई तक मौसम बदलने के आसार, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत

बीजेपी ने किया पलटवार

इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता पूनम सिंह ने कहा कि वे लोकतंत्र और संविधान की बात करते हैं, लेकिन संवैधानिक संस्थाओं की बात तो छोड़िए, उन्हें सेना पर भी भरोसा नहीं है। ये वो लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर भी सबूत मांगते हैं। उन्हें सेना प्रमुख पर भरोसा नहीं है। यह बयान सेना और देश का अपमान है।

पूनम सिंह ने आगे कहा कि उन्हें जवान की शहादत का दुख नहीं है, वे इस पर भी राजनीति कर रहे हैं। वे भूल जाते हैं कि यह मोदी की गारंटी है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन सभी को कब्र में ले जाया जाएगा, जिन्होंने यह कायरतापूर्ण कृत्य किया है उन्हें भी जमीन में गाड़ दिया जाएगा।'

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)