Uttrakhand Weather Update: तीन दिन बहुत हल्की बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

0
10

Uttrakhand Weather Update: सूखे की मार झेल रहे उत्तराखंड में मौसम विभाग ने महीने के आखिर और फरवरी की शुरूआत में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार 30 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है जबकि 31 जनवरी और एक फरवरी को प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से सामान्य बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

हो सकती है हल्की से सामान्य बारिश 

इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार सभी जिले शामिल है जहां हल्की से बहुत हल्की अथवा हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। अगले दो दिनों में यानी दो और तीन फरवरी को बारिश में कमी रहेगी।

Indian Army Recruitment: भर्ती के लिए 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बहुत हल्की बर्फबारी होने की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि 28-29 जनवरी को राज्य के हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जनपदों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की संभावना है जबकि इसी अवधि में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं उथला और मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है। 30 से लेकर एक फरवरी तक तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)