मुंबईः बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का टीजर रिलीज हो गया है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। टीजर में शाहिद को कोट-पैंट पहने और हाथ में चाकू लिए देखा जा सकता है।
SHAHID KAPOOR: ‘BLOODY DADDY’ TEASER IS HERE… 9 JUNE RELEASE ON OTT… #ShahidKapoor and director #AliAbbasZafar unveil the teaser of their first collaboration for #OTT: #BloodyDaddy.#BloodyDaddyTeaser: https://t.co/fYmcGkvyjX
Produced by Jyoti Deshpande, Sunil Kheterpal,… pic.twitter.com/ituFlKcQ3X
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2023
ये भी पढ़ें..करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने किया कुछ ऐसा कि हैरान…
ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर का नया अवतार प्रशंसकों ने पसंद किया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘जॉन विक वाइब्स’। एक अन्य ने लिखा, ‘देसी जॉन विक।’ कई लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में भी रिलीज करने की मांग भी की है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में जबरदस्त एक्शन सीन हैं जिसे अली ने अपनी पिछली फिल्म से अलग अनोखे अंदाज में फिल्माया है। फिल्म में लोगों को हथियारों से ज्यादा हैंड टू हैंड एक्शन फाइट देखने को मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)