Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGame Changer Teaser: ग्लोबल स्टार राम चरण की फ़िल्म का टीज़र रिलीज

Game Changer Teaser: ग्लोबल स्टार राम चरण की फ़िल्म का टीज़र रिलीज

Game Changer Teaser : ग्लोबल स्टार राम चरण की फ़िल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस टीज़र में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नज़र आ रही हैं, जो पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। राम चरण की वैश्विक अपील और विशाल स्टारडम को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि, यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा देगी।

दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार   

बता दें, फिल्म निर्माता शंकर शनमुगम की निर्देशित फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण एक ऐसी भूमिका में नज़र आएंगे, जो उनकी सिनेमाई प्रतिभा को फिर से परिभाषित करेगी। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज तारीख 10 जनवरी, 2025 करीब आ रही है, फिल्म को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।

फिल्म ‘गेम चेंजर’ का निर्माण दिल राजू और सिरीश ने किया है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है, जबकि एसयू वेंकटेशन और विवेक ने इसे लिखा है। हर्षित सह-निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं। छायांकन एस. थिरुनावुक्कारासु ने संभाला है, संगीत एस. थमन ने दिया है और संवाद साईं माधव बुर्रा ने लिखे हैं ।

ये भी पढ़ें: Pratik Babbar ने बताई ड्रग्स लेने की वजह, 13 साल की उम्र से लेते थे ड्रग्स

Game Changer Teaser : टीजर में दिखी Ram Charan के किरदार की झलक 

बता दें, कि, फिल्म के टीजर को देखने के बाद फिल्म में राम चरण के किरदार की कुछ झलकियां सामने आई हैं। टीजर में राम चरण अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ रोमांस करते नजर आए, तो वहीं दूसरे तरफ उनका एक्शन अवतार भी देखने को मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें