Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPratik Babbar ने बताई ड्रग्स लेने की वजह, 13 साल की उम्र...

Pratik Babbar ने बताई ड्रग्स लेने की वजह, 13 साल की उम्र से लेते थे ड्रग्स

Mumbai : अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) को हर कोई जानता है, वह अपने अभिनय से फिल्म प्रेमियों के दिलों पर छाप छोड़ी हैं। अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए स्मिता पाटिल उनके बेटे प्रतीक बब्बर ने भी कला जगत में कदम रखा। कम उम्र में नशे की लत के कारण उनका जीवन लगभग बर्बाद हो गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने पर टिप्पणी किया कि, उन्होंने ड्रग्स और लत पर कैसे काबू पाया।

Pratik Babbar ने बताई ड्रग्स लेने की वजह  

दरअसल, प्रतीक बब्बर (Pratik Babbar) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “लोगों को लगता है कि, मैंने फिल्मों में कदम रखा, जिसके बाद मुझे नाम और पैसा मिला और फिर मेरा ड्रग्स लेना शुरू हुआ। लेकिन ये सच नहीं है। मेरी ड्रग्स की आदत 13 साल की उम्र में शुरू हो गई थी और उस शायद मैं 12 साल का भी नहीं हुआ था। हां, मुझे डर  था और मैं उस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रहा था, फेमिली में बहुत दिक्कतें थीं। यही वजह थी कि, मैंने ड्रग्स लेना शुरू किया। फिल्म इंडस्ट्री से मुझे किसी तरह की कोई लत नहीं लगी। ड्रग्स का सेवन पहले ही शुरू हो चुका था।”

मंगेतर को लेकर कही ये बात  

प्रतीक ने आगे कहा, “‘ड्रग्स से जुड़ा हुआ ये दर्दनाक अनुभव किसी न किसी तरह असर डालता ही है। जब तक उस दर्द को सही तरीके से बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक वो जीवन के दूसरे हिस्सों को भी प्रभावित करता है। लेकिन एक समय ऐसा आता है जब आपको इसे ठीक करने की दिशा में काम करना पड़ता है और मैंने कई सालों से यही किया है। मेरी मंगेतर प्रिया मेरे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभा रही हैं। वो मुझे बेहतर बनाने में मदद कर रही हैं। हम एक-दूसरे के साथ मिलकर लाइफ में आगे बढ़ कर रहे हैं, हालांकि उन्हें कोई सुधार की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो तो बिल्कुल परफेक्ट हैं! यही तो जिंदगी है, आपको हर वक्त आगे बढ़ते रहना होता है।”

ये भी पढ़ें: छठ पूजा के बाद वापस काम पर लौट रहे लोग, रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़

प्रतीक को जन्म देने के बाद हुई स्मिता का निधन  

बता दें, प्रतीक को जन्म देने के बाद स्मिता पाटिल का निधन हो गया। इसलिए प्रतीक को अपनी मां का प्यार नहीं मिला। वहीं स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर ने अभिनेत्री नादिरा के साथ दूसरी जिंदगी शुरू की। लेकिन, पिता की दूसरी शादी की वजह से प्रतीक और राज के बीच दरार आ गई। वहीं अगर प्रतीक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें