spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबीएलओ बनाने के विरोध में शिक्षकों ने शुरू किया धरना, SDM को...

बीएलओ बनाने के विरोध में शिक्षकों ने शुरू किया धरना, SDM को सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम: परिवार पहचान पत्र के सामाजिक व आर्थिक सर्वे में प्राथमिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के विरोध में व हटाने की मांग को लेकर गुरुग्राम में शिक्षकों ने गुरुवार से लघु सचिवालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। एसडीएम जितेंद्र को ज्ञापन भी सौंपा।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा और अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (भारत) के संघटन सचिव विनोद ठाकरान व जिला प्रधान दुष्यन्त ठाकरान ने कहा कि वर्तमान में परिवार पहचान पत्र के सामाजिक व आर्थिक सर्वे में बीएलओ के नाम पर एक बार फिर प्राथमिक शिक्षकों की ड्यूटी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगाई जा रही है। 80 फीसदी से ज्यादा बीएलओ प्राथमिक शिक्षकों को ही बनाया गया है।

जबकि इसके लिए अन्य विभागों के नियमित कर्मचारियों के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक को भी बीएलओ बनाया जा सकता है। परन्तु प्रशासनिक स्तर पर जान-बूझकर केवल प्राथमिक शिक्षकों (जिनमें महिला शिक्षिकाएं भी हैं) को ही बीएलओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः-पूर्व राज्यपाल ने योगी सरकार को दी शुभकामनाएं, कहा-जल्द ही उत्तर प्रदेश बनेगा ‘सर्वोत्तम प्रदेश’

जिला महासचिव अशोक प्रजापति ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जहां प्रदेश के सभी विद्यालय 11 माह से बंद थे, तब भी प्राथमिक शिक्षकों ने ऑनलाइन व कोरोना के नियमों का पालन करते हुए घर घर जाकर भी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बनाये रखी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें