प्रदेश Featured हरियाणा

हरियाणा में रखा गया 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य

20200504031L-min

भिवानी: स्थानीय चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल में टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर मे चेतना निकाली गई, जिसको सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार हर माह की 24 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जाएगा, जिसमें टीबी से पीडि़त लोगों की मदद करने के प्रति प्रेरित किया जाएगा।

हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सिविल सर्जन डॉ. शांडिल्य ने बताया कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त तभी कर सकते हैं, जब प्रत्येक व्यक्ति इसके प्रति जागरूक हो तथा अपना पूर्ण सहयोग दे। उन्होंने बताया कि टीबी फेफड़ों का खतरनाक रोग है, लेकिन यह दिमाग, गर्भाशय के अतिरिक्त शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। यह बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण फेफड़े सहित रक्त प्रवाह के साथ शरीर के अन्य भागों में भी फैलता है। यह हड्डियों के जोड़, आंत, मूत्र व प्रजनन तंत्र के अंग, त्वचा और मस्तिष्क के उपर की झिल्ली आदि में भी हो सकता है। यदि टीबी को प्रारंभिक अवस्था में ही ना रोका गया तो टीबी जानलेवा भी साबित हो सकता है। सांस लेते समय टीबी के बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। यह बैक्टीरिया किसी रोगी के खांसने से, बात करने, छींकने, थूकने और मुंह खोलकर बोलने की वजह से बैक्टीरिया के रूप में कई घंटों तक हवा में रहते हैं। जब कोई स्वस्थ व्यक्ति सांस लेता है, तो उसके शरीर में प्रवेश करके यह रोग उत्पन्न करता है। सिविल सर्जन ने बताया कि हम सब की यह जिम्मेवारी भी बनती है कि टी.बी. के मरीजों को प्रेरित करें कि वे भी समय पर दवाई लें, समय पर खाना खाएं, व्यायाम करें तथा साथ अपने आस पास साफ सफाई का भी ध्यान रखेगें।

क्षय रोग प्रभारी डॉ. सुमन विश्वकर्मा ने बताया कि अगर काई भी टी.बी का मरीज अपना पूरा ध्यान नही रखता है या खांसते या छींकते समय मुंह पर कपडा नहीं रखता है तो वह व्यक्ति 10 से 15 व्यक्तियों को टी.बी को मरीज बना सकता है। इसलिए टीबी के मरीज को यह भी ध्यान रखना है कि वह खांसते या छींकते समय मुंह पर कपड़ा अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि टीबी के लक्षण जैसे खांसी होना, खांसी में बलगम आना, साथ ही बलगम में खून भी आ सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…