दुनिया

तालिबान ने खूखांर आतंकी इजाज अहंगार को जेल से किया रिहा

taliban_730

काबुलः आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान की जेल से खूंखार आतंकवादी इजाज अहंगार को जेल से रिहा कर दिया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार आशंका जताई गई है कि इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। अहंगार पर आरोप है कि वह नौजवानों को आतंकवाद के लिए उकसा रहा है और वह इंटरनेट के जरिए आतंकवाद फैलाता है। यह बहुत ही शातिर दिमाग का है और नौजवानों को फिदायीन बनाने की ट्रेनिंग देता है। इसने केरल के एक युवा को इस तरह से अपने जाल में फंसाया कि उसने इससे ट्रेनिंग लेकर अफगान के गुरुद्वारे पर हमला किया।

ये भी पढ़ें..घरेलू खिलाड़ियों के मैच फीस में बढ़ोतरी पर गांगुली ने जताई खुशी

इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन प्रोविंस (आइसकेपी) को खड़ा करने में अहंगार का ही दिमाग था। अहंगार काबुल में हुए फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड रहा है। अहंगार जम्मू कश्मीर का रहने वाला है और साल 1995 में जिहादी समूह से जुड़ने के लिए पाकिस्तान गया था। कई आतंकवादी समूहों के साथ काम करने के बाद वह अफगानिस्तान चला गया था और इस्लामिक स्टेट के बड़े मॉड्यूल का गठन किया।

जिहादी एडिशन के पीछे एजाज का हाथ

हर 15 दिन में ISKP के जिहादी एडिशन को जारी किया जाता है। इसके पीछे एजाज अहंगर का दिमाग बताया जाता है. हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और NIA ने इससे जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया था। अभी हाल ही में इसी ISKP के एडिशन में दावा किया गया था कि काबुल में अमेरिकी फोर्स पर हमला करने वाला फिदायीन 5 साल पहले दिल्ली में पकड़ा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)