विशेष

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा ये जरूरी काम, वरना रुक सकती है किस्त

PM-Kisan-Yojana

दिल्ली: 1 दिसम्बर 2018 से लागू प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना में लाभार्थी को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। अभी तक केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत लाखों लाभार्थियों को 12 किस्तें भेज चुकी है।

अब किसानों को इसकी 13वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में किसान इस बात को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं कि उन्हें इस योजना की ये किस्त मिलेगी या नहीं क्योंकि सरकार लगातार किसानों के भूलेखों के हिसाब से सत्यापन करवा रही है। पिछली बार गलत तरीकों से इस योजना का लाभ लेने वालों का खुलासा हुआ था। जिसे देखते हुए सरकार ने नए व सख्त नियम लगा दिए हैं। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार लाभ लेने वालों की संख्या में काफी कम आ सकती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जल्द ही आ सकती है। इस महीने यानी जनवरी में ही 2000 हजार रुपए की किस्त जारी होनी है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए उनके खातों में सालाना 6 हजार रुपए भेजे जाते हैं। ये रुपए 3-3 हजार रुपए की किस्तों में किसानों को दिए जाते हैं।

हालांकि, इस बार किसानों की सूची में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं इस वजह से सरकार ने कई सख्त नियम भी बनाएं हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को इस सूची से हटाया जा रहा और अवैध लाभकारियों को नोटिस भी भेजी जा रही है और अब तक हासिल सारी किस्तों को वापस करने को कहा जा रहा है। ऐसे में किसानों को यह जान लेना बेहद जरूरी है कि क्या उन्हें पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त मिलेगी या नहीं? यह जानने के लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर कुछ आवश्यक जानकरी देनी होगी।

खुद चेक कर सकते हैं स्टेटस

13वीं किस्त के 2000 रुपये आपके खाते में आएंगे या नहीं इसकी जांच करने के लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आपको फॉर्मर कॉर्नर के विकल्प में जाना होगा वहां बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें। फिर यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा।

YES का मतलब मिलेगा लाभ

इस प्रक्रिया के बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्टेटस की जानकारी ओपेन हो जाएगी। अगर स्टेटस में YES लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको पैसे मिलेंगे, लेकिन NO लिखा है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

इस वजह से रुक सकती है किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त सिर्फ उन्हें ही दी जाएगी जो इसके लिए पूरी तरह से पात्र होंगे। वहीं, इस योजना के तहत जिन किसानों ने ईकेवाईसी (KYC) नहीं कराया है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही वे लोग जिन्होंने आवेदन में गलत जानकारी दी है वह भी इसके पात्र नहीं होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस योजना की शुरुआत 2018 की शुरुआत में रबी फसल के सीजन में की गई थी। उस समय केंद्र सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजटीय प्रावधान करा लिया था, जबकि इस योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान था। लेकिन देश में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण एवं इस योजना में किसानों की दिलचस्पी होने के कारण सालाना खर्च बढ़ता गया।

इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर खेती वाली जमीन से कम रकबा वाले किसानों को दिए जाने का प्रावधान है। राज्य सरकारें ऐसे किसानों की जोत के साथ उनके बैंक खाते और अन्य ब्यौरा केंद्र सरकार को मुहैया कराती है। उसकी पुष्टि के बाद केन्द्र सरकार ऐसे किसानों के बैंक खातों में सीधे धन जमा करती है। योजना की सफलता में डिजिटल प्रणाली की भूमिका अहम साबित हो रही है। सरकरा द्वारा लाई गई ये योजना छोटे और मंझोले किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई। बुवाई से पहले नगदी की समस्या से परेशान होने वाले किसानों को इस राशि से बीज, खाद की उपलब्धता में सुविधा हो रही है।

सरकार ने इस बात पर खास तौर से ध्यान दिया है कि वे छोटे किसान जो सीमान्त हैं जिनका खेती से पेट भरना मुश्किल है। उन्हें इस योजना का पूर्ण लाभ मिले। इस योजना के आने के बाद किसान इसका लाभ लेकर खुशहाल हो रहे हैं। अब किसानों को भी लोन कम लेने पड़ते हैं या नहीं लेने पड़ते। फसलों की बुवाई से पहले सरकार द्वारा दी जा रही राशि छोटे किसानों के बहुत से काम आसान कर रही है। साल 2022 तक पीएम किसान समान निधि द्वारा किसानों ने 12 किस्तों का लाभ अब तक उठाया है। वहीं बता दें कि 11वीं किस्त 10 करोड़ किसानों को मिली थी जबकि 12वीं किस्त 8 करोड़ किसानों को ही मिल पाई। क्योंकि कई किसान अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे थे जिनका नाम सरकार ने इस योजना से हटा दिया है।

किसानों के लिए बजट में हो सकते हैं कई ऐलान

इस साल केंद्र सरकार किसानों के लिए बडे़ ऐलान कर सकती है, बता दें की बजट 2023 में किसानों के लिए सरकार कुछ बड़े सरप्राइज लेकर आ सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान भी कर सकती हैं। योजना के तहत किसानों को हर साल दी जाने वाली 6000 रुपये की आर्थिक सहायता में इजाफा होने की उम्मीद है। किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से सरकार यह फैसला ले सकती है।

तीन की जगह चार किस्तों में आएगी राशि

दावा ये भी किया जा रहा है कि योजना के लाभार्थियों को तीन किस्तों में दी जाने वाली राशि अब चार किस्तों में दी जा सकती है। यानी अगर राशि बढ़ाई जाती है तो किसानों को साल में चार बार पीएम किसान की किस्त मिलेगी उल्लेखनीय है कि बीज और खाद के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से किसान लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सरकार के साथ कई बार बैठक भी हो चुकी है लेकिन राशि अभी तक नहीं बढ़ाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)