spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का आखिरी शेड्यूल पूरा करने भुज पहुंचीं तापसी पन्नू

फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का आखिरी शेड्यूल पूरा करने भुज पहुंचीं तापसी पन्नू

 

मुबंईः अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ लंबे समय से चर्चा में है। तापसी पन्नू की यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी पन्नू गुजराती एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही तापसी इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल के लिए गुजरात के भुज में पहुंची है, जहां वह इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल को पूरा करेंगी। इसकी जानकारी खुद तापसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बैक साइड नजर आ रहा है। इस तस्वीर में तापसी ने रेड कलर की टीशर्ट पहने हुई है, जिस पर भुज लिखा है। इस तस्वीर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा- रश्मि रॉकेट का आखिरी शेड्यूल और आखिरी स्टॉप। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की कहानी एक गुजराती लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी दौड़ने की गति को लेकर उसके गांव के लोगों द्वारा उसे ‘रॉकेट’ की उपाधि मिलती है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ आकाश खुराना द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडाडिया द्वारा निर्मित है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज प्रस्तुत करेगी। इस फिल्म की पटकथा अनिरुद्ध गुहा ने लिखी है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीरः धुंध व कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

‘रश्मि रॉकेट’ गुजरात के कच्छ की तेज धावक रश्मि पर आधारित फिल्म है। ‘रश्मि रॉकेट’ स्पोर्ट्स पर आधारित तापसी पन्नू की तीसरी फिल्म है। इसके पहले वह फिल्म सूरमा में हॉकी खेलती नजर आई थी। वहीं शूटर दादी चंद्रो तोमर पर बनी फिल्म ‘सांड की आंख’ में वह प्रकाशी तोमर के किरदार में नजर आई थी। तापसी पन्नू इस फिल्म के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ और रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में भी नजर आएंगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें