मुंबईः विश्व विजेता टीम इंडिया (Team India) के सम्मान में पूरा भारत एकजुट है। रोहित ब्रिगेड ने बारबाडोस की धरती पर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर तिरंगा फहराया था। गुरुवार को भारतीय टीम स्वदेश लौटी। इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में टीम इंडिया नई दिल्ली से मुंबई पहुंची, जहां लाखों प्रशंसक सड़कों पर उमड़ पड़े।
मरीन ड्राइव खचाखच भरा हुआ था। इससे पहले यह नजारा 1983, 2007 और 2011 में देखने को मिला था, लेकिन साल 2024 में क्रिकेट के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी और भी बढ़ गई है। चैंपियन का शानदार, अतुलनीय और अविश्वसनीय स्वागत किया गया। दिल्ली हो या मुंबई, भारी बारिश के बावजूद प्रशंसकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
वानखेड़ स्टेडियम में खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस
पूरा देश मुंबईचा राजा रोहित शर्मा…, रन मशीन किंग कोहली (Virat Kuhali) के जयकारों से गूंज उठा। भारतीय टीम ने मुंबई के नरीमन पॉइंट से ओपन बस परेड की शुरुआत की, जो वानखेड़े स्टेडियम से 1 किलोमीटर दूर है। इसके बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में दाखिल हुई, जहां हार्दिक पांड्या ने मैदान के बीचों-बीच ट्रॉफी को प्रशंसकों की तरफ लहराया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने डांस किया।
वानखेड़े में राष्ट्रगान के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है। यह एक खास टीम है और मैं इसका नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली हूं। इस दौरान रोहित के लिए भीड़ का उत्साह देखने लायक था। पूरे स्टेडियम में मौजूद लोग रोहित शर्मा के लिए खड़े हो गए। भीड़ ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए हार्दिक, हार्दिक के नारे भी लगाए।
#WATCH | Team India begins its victory parade in Mumbai and passes through a sea of Cricket fans who have gathered to see the T20 World Cup champions. #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/hDSY9rK62S
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगा-कोहली
इस दौरान विराट कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की खास तौर पर तारीफ की। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। कोहली ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि बुमराह हमारे लिए खेलते हैं, क्योंकि वह ऐसे गेंदबाज हैं जो पीढ़ी में एक बार आते हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि हम 15 साल से साथ खेल रहे हैं, पहली बार मैंने उन्हें इतना भावुक होते देखा है। रोहित शर्मा और मैं दोनों रो रहे थे, मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगा।
ये भी पढ़ेंः-T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर घर लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
BCCI ने टीम इंडिया को दी 125 करोड़ की राशि
वानखेड़े स्टेडियम में BCCI ने विश्व विजेता टीम इंडिया को सम्मानित करते हुए 125 करोड़ रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी। इस दौरान खिलाड़ियों ने भीड़ के साथ वंदे मातरम भी गाया। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक साथ डांस करना दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव रहा। 29 जून 2024 को टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच, टूर्नामेंट या ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि करोड़ों भारतीयों का 11 साल लंबा इंतजार खत्म किया। इससे पहले भारतीय टीम गुरुवार सुबह-सुबह दिल्ली पहुंची थी, जहां टीम ने दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।