खेल Featured

T20 World Cup: प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़या मजाक

पर्थः रोहित शर्मा की अगवाई वाली टीम इंडिया को पर्थ में खेले गए अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि केएल राहुल ने 55 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके और भारत को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया इलेवन द्वारा दिए गए 168 के लक्ष्य के जवाब में भारत केवल 132 रन ही बना सका, जिसमें राहुल के 74 रनों में नौ चौके और दो छक्के शामिल थे।

ये भी पढ़ें..Karva chauth: सुहागिनों ने निर्जला व्रत रह कर पति की लम्बी उम्र के लिए की प्रार्थना, देखें तस्वीरें..

भारत की पारी में रोहित शर्मा (हालांकि वह कप्तान थे) विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी नहीं की, हार्दिक पांड्या ने 17 और दिनेश कार्तिक ने 10 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने में ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा फिर से नाकाम रहे। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर की पारी खेलते हुए भारत को 169 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे हासिल करने में भारत नाकामयाब रहा और 35 रनों से मुकाबला हार गया। वहीं दूसरी ओर भारत के वॉर्म-अप मैच के हारने पर अब सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया है। जिसमें कई लोग भारतीय टीम में कमी बता रहे है तो कोई केएल राहुल की बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहा है।

https://twitter.com/rajade50075322/status/1580475118677274624?s=20&t=s8RzkG4s6FmkD9IH4u4Azw
https://twitter.com/Ganeshsingh7493/status/1580474413786755073?s=20&t=ZPXKcNEMU-2u86f41IxnnA
https://twitter.com/Abhijee62104629/status/1580499637836091392?s=20&t=ciOp1mrqHOUtFuC52RXjww
https://twitter.com/AuMortal/status/1580473812906573824?s=20&t=WRXg1nT8Y_mCecw7Y_2_ng
https://twitter.com/Tedbf2027/status/1580478507389370368?s=20&t=z4rCs2RKDYrObL-Dpjv84g
https://twitter.com/Ganeshsingh7493/status/1580473960621568001?s=20&t=s8cc5bLqKF1Wo7TTb09beg

भारत अब ब्रिस्बेन में 17 अक्टूबर को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पिछले साल के उपविजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच खेलेगा। 2007 में पहला पुरुष टी20 विश्व कप विजेता भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और टूर्नामेंट के पहले दौर से दो क्वालीफाइंग टीमों के साथ, टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)