Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलT20 World Cup: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर अगरकर ने की बड़ी भविष्यवाणी...

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर अगरकर ने की बड़ी भविष्यवाणी !

मुंबई: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। अगरकर का मानना है कि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें विश्व कप में भिड़ती हैं तो दांव हमेशा ऊंचा रहता है। उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम की फॉर्म और रणनीति को देखते हुए शायद उस स्तर की चुनौती पेश नहीं कर सकेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को यह महामुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि भारत और पाक को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

ये भी पढ़ें..आर्यन खान के सपोर्ट में उतरीं पूजा बेदी, बोलीं-न्यायिक व्यवस्था में बड़े सुधार की जरूरत

This image has an empty alt attribute; its file name is 53b4fb29934d039bf0587e3baa9c67b5.jpg

अगरकर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, “भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो दांव हमेशा ऊंचा रहता है। लेकिन टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान ज्यादा चुनौती पेश कर पाएगा। हालांकि, हमें उन्हें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि क्रिकेट एक मजेदार खेल है और चीजें किसी भी पल बदल जाती है, विशेषकर टी20 प्रारूप में।”

2007 टी20 विश्व कप जहां फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, इस पर उन्होंने कहा, “2007 टी20 विश्व कप का पूरा टूर्नामेंट हमारे लिए सपने का दौरा था। हमने नहीं सोचा था कि युवाओं की यह टीम उपलब्धि हासिल कर सकती है वो भी पाकिस्तान के खिलाफ। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा भावनाओं के ज्वार की लहर लाता है और यह विश्व कप में सबसे प्रत्याशित मुकाबलों में से एक होता है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें