T20 World Cup 2024 Final: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के जश्न में डूबा लखनऊ, जमकर हुई आतिशबाजी

54
t20-world-cup-lucknow-celebrates

T20 World Cup 2024 Final, लखनऊः वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 (T20 world cup 2024) के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और 17 साल बाद टी20 विश्व चैंपियन बन गई। जबकि भारत ने 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती है। वहीं टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया। ऐसे में नवाबों का शहर लखनऊ भी पीछे नहीं रहा। टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत से उत्साहित सैकड़ों लोग लखनऊ के अटल चौक (हजरतगंज चौराहा) पर पहुंचे और रात दो बजे तक जश्न मनाया।

जश्न में डूबे लोगों ने टीम इंडिया को दी बधाई

इस दौरान लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, गेंदबाज बुमराह, सूर्य कुमार यादव समेत पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। जश्न मनाने हजरतगंज चौराहा पहुंचे लोगों ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश का सबसे अच्छा खेल रहा है और युवाओं का मन इससे जुड़ा रहता है। क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद हमें रोहित शर्मा जैसा बड़े दिल वाला कप्तान मिला, जिसने कई सालों के बाद विश्व कप भारत में लाया।

india-vs-south-africa-t20-world-cup-2024

ये भी पढ़ेंः-T20 World Cup 2024 Prize Money: विश्व विजेता टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, द.अफ्रीका भी हुआ मालामाल

उन्होंने कहा कि फाइनल मैच में अच्छी कप्तानी और अच्छी कैचिंग की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच जीता। बुमराह की गेंदबाजी भी सही समय पर काम आई। विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया। पूरी टीम आखिरी ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने में सफल रही। शहर के 1090 चौराहे पर भी देर रात बड़ी संख्या में युवा जश्न मनाने पहुंचे। विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाते हुए युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़े।

देर रात तक हुई आतिशबाजी

चौक और छोटा इमामबाड़ा इलाके में देर रात तक भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया गया। लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। वहीं मुस्लिम बहुल इलाके हुसैनाबाद में लोग हाथों में तिरंगा लेकर घरों से निकल आए और पटाखे फोड़ने लगे। भारतीय टीम की जीत से लोग इतने खुश थे कि वे अपने वाहनों पर खड़े होकर तिरंगा लहराने लगे। इसी तरह खदरा और मदेयगंज में मुस्लिम युवाओं ने विश्व कप में भारत की जीत का जश्न मनाया।

india-vs-south-africa-t20-world-cup-2024

T20 world cup: सीएम योगी ने भी टीम इंडिया को दी बधाई

उधर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत से उत्साहित लोगों की भावनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जनप्रतिनिधियों और खेल जगत से जुड़े प्रमुख लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। लखनऊ के जनप्रतिनिधि लोगों के साथ सड़क पर निकले और देर रात तक जश्न मनाते नजर आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)