सीरियाई सेना ने विस्थापित परिवारों की बस्ती पर की अंधांधुंध गोलीबारी, छह लोगों की मौत

0
37

इदलिबः विस्थापित परिवारों की बस्ती पर रविवार सुबह सीरियाई सेना की गोलीबारी में छह से अधिक लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस बस्ती में विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी इलाके में संघर्ष के कारण विस्थापित हुए परिवार रह रहे थे। रूस और तुर्की के बीच मार्च, 2020 में हुए संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की यह ताजा घटना है।

इदलिब सीरिया में विद्रोहियों का अंतिम प्रमुख गढ़ है। इस समझौते का पिछले दो वर्षों में बार-बार उल्लंघन हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोग अब तक हताहत हुए हैं। इस बस्ती को मरम शिविर के नाम से जाना जाता है और यह इदलिब की प्रांतीय राजधानी के उत्तर पश्चिम में स्थित है। सीरिया में मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले ब्रिटेन के संगठन के अनुसार, सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में करीब 30 रॉकेट दागे, जिसमें मरम शिविर शामिल है।

ये भी पढ़ें..खौफनाक! युवक ने मां-बहन सहित 4 को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा…

इस गोलाबारी में दो बच्चों और एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि छह लोगों की मौत हुई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई सेना ने अल-कायदा से जुड़े इदलिब में सबसे मजबूत चरमपंथी गुट हयात तहरीर अल-शाम समूह के ठिकानों पर गोलाबारी की। सीरिया के युद्धक विमानों ने भी हमला किया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…