Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीSwati Maliwal Case: 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए बिभव...

Swati Maliwal Case: 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए बिभव कुमार

Swati Maliwal Case, New Delhi : आप सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को कोर्ट में पेश किया गया। शनिवार रात तीस हजारी कोर्ट में हुई सुनवाई में बिभव को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनाया फैसला

तीस हजारी कोर्ट में दो घंटे तक दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गईं, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इससे पहले अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच की गई। मामले की जांच कर रही पुलिस सांसद स्वाति मालीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची। सुनवाई के दौरान बिभग के वकीलों ने कोर्ट से कहा कि पुलिस इस मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि स्वाति मालीवाल बिना किसी पूर्व सूचना या अपॉइंटमेंट के मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। उन्होंने यहां आने का मकसद भी किसी को नहीं बताया।

Swati Maliwal Case: अग्रिम जमानत याचिक खारिज

वहीं, बिभव कुमार ने अपनी पुलिस शिकायत में पहले ही कहा है कि स्वाति मालीवाल ने सीएम हाउस की सुरक्षा में सेंध लगाई और जबरदस्ती सीएम हाउस में घुस गईं। गिरफ्तारी से पहले बिभग ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे रद्द कर दिया गया था। शनिवार सुबह बिभग को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार कर लिया। उन पर 13 मई को सीएम आवास के अंदर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है।

यह भी पढ़ें-AAP के वीडियो पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, बोलीं-‘सियासी हिटमैन खुद को बचाने की कोशिश में लगे’

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप में बिभव को शनिवार को गिरफ्तार किया था। सिविल लाइन थाने में पुलिस ने बिभव से भी पूछताछ की। सिविल लाइन पुलिस ने पहले बिभग को हिरासत में लिया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को दो मेल भेजे थे।

 पहले मेल में उन्होंने स्वाति मालीवाल की शिकायत की थी और दूसरे मेल में दिल्ली पुलिस की जांच में सहयोग करने को कहा था। आप नेता आतिशी ने इस घटना को बीजेपी की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इन सबके पीछे बीजेपी का हाथ है और उसका चेहरा स्वाति मालीवाल हैं।

Swati Maliwal को बुरा तरफ पीटने का आरोप

गौरतलब है कि 13 मई की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से एक पीसीआर कॉल की गई थी। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री के पीए बिभव ने मुख्यमंत्री आवास के अंदर उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बुरी तरह पीटा और बाहर निकाल दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें