Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा में उठा-पटक ! स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस नेता को बताया...

सपा में उठा-पटक ! स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस नेता को बताया बीजेपी का एजेंट

लखनऊः समाजवादी पार्टी (SP) नेता और पार्टी अध्यक्ष के बेहद करीबी मनोज पांडे पर उनकी ही पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है। मनोज पांडे के बयान पर पलटवार करते हुए स्वामी प्रसाद ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया है।

प्रमोद कृष्णम से की तुलना

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है। सपा नेता मनोज पांडे और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मनोज पांडे के संतुलन खोने वाले बयान पर पलटवार किया है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पार्टी में रहकर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे, उसी तरह मनोज पांडे भी हमारी पार्टी में रहकर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं।

टाल गए अयोध्या जाने का सवाल

स्वामी प्रसाद ने कहा कि जो लोग इस देश के आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों पर अत्याचार करना अपना अधिकार समझते हैं। जो लोग हमें जानवरों से भी बदतर जीवन जीने के लिए मजबूर करते हैं वे हमारी प्रशंसा कैसे कर सकते हैं?

यह भी पढ़ेंः-दो दिवसीय गुजरात दौरे पर President Draupadi Murmu, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

एक सवाल के जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी किसी नेता की सीट तय नहीं हुई है। बैठक के बाद शीर्ष नेता तय करेंगे कि किसे कहां से लड़ना है। अभी सीटें तय नहीं हुई हैं। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य अयोध्या जाने के सवाल पर ज्यादा कुछ नहीं बोले और बात को टाल गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें