Home उत्तर प्रदेश संदिग्ध आतंकी अरशद ससुराल पहुंची दिल्ली की स्पेशल सेल, कई घंटे चली...

संदिग्ध आतंकी अरशद ससुराल पहुंची दिल्ली की स्पेशल सेल, कई घंटे चली पूछताछ

 

मुरादाबादः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को आईएस आतंकी मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। इसके बाद यूपी एटीएस और स्थानीय खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया। इसके तहत मंगलवार को खुफिया टीम अरशद वारसी के ससुराल पहुंची। टीम ने ससुरालवालों से चार घंटे तक पूछताछ की।

मंगलवार दोपहर खुफिया विभाग की टीम मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र में लाल मस्जिद के पास आरोपी आतंकी अरशद वारसी की ससुराल पहुंची। अरशद के ससुरालवालों से करीब चार घंटे तक गहन पूछताछ कर अहम जानकारी जुटायी गयी। सोमवार को अरशद अपनी ससुराल मुरादाबाद आया था। यहीं पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इंटेलिजेंस ने अरशद के मुरादाबाद में नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है। आतंकी के संपर्क में कौन लोग थे? इसकी जांच की जा रही है। टीमों ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी चिन्हित किया है जिनके बारे में टीमें जानकारी जुटा रही हैं। मोबाइल कॉल डिटेल के अलावा सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-Delhi Excise Scam: राघव और दिनेश को मिली सरकारी गवाह बनने की इजाजत

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस आतंकी मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली से जैतपुर शाहनवाज, लखनऊ से मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ ​​मौलाना और मुरादाबाद से मोहम्मद अरशद वारसी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री, पिस्तौल, कारतूस और बम विस्फोट करने के लिखित दस्तावेज समेत अन्य सामान बरामद किये गये। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इनके निशाने पर दिल्ली और लखनऊ समेत कई बड़े धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक इमारतें और इमारतें थीं। अब जांच टीम इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version