Moradabad News : मुरादाबाद मंडल से प्रतिमाह कम से कम 170 खाद्य पदार्थों के सैंपल वाराणसी लैब जांच के लिए भेजे जाते हैं। मंडलभर में अप्रैल से लेकर दिसम्बर तक 1500 से अधिक सैंपल भेजे गए, लेकिन 1100 सैंपल की रिपोर्ट आई है। 400 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट अब तक नहीं आ सकी है। ऐसे में मिलावट खोरों पर समय से कार्रवाई नहीं हो पाती। सहायक आयुक्त ग्रेड-1, मुरादाबाद अशोक कुमार सिंह ने बताया कि, सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में कई माह का समय लग जाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, मुरादाबाद में लैब की स्थापना का काम जल्द ही शुरू होगा। लैब बनने के बाद मिलावटखोरी पर लगाम लगाने में आसानी होगी।
इन जिलों से भेजे जा रहे खाद्य पदार्थों के सैंपल
अभी तक मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर और मुरादाबाद के खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए वाराणसी स्थित लैब भेजे जा रहे हैं। मुरादाबाद में लैब बनने और फिर चालू होने के बाद 24 घंटे में रिपोर्ट मिलेगी और मिलावट पर कार्रवाई हो सकेगी। अभी तक रिपोर्ट मिलने में महीनों लग जाते हैं और तब तक मिलावट का धंधा जारी रहता है। मुरादाबाद जिले से प्रतिमाह 50 से 60 सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं।
Moradabad News : दिसंबर में 48 सैंपल भेजे गए जांच के लिए
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बीते माह दिसम्बर में मुरादाबाद से खाद्य पदार्थों के 48 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे लेकिन 30 सैंपल की रिपोर्ट ही खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली। जिले से बीते सात माह में 368 सैंपल लैब भेजे गए, लेकिन अभी तक 295 की ही रिपोर्ट आई है। 73 सैंपल की रिपोर्ट का अभी तक विभाग को इंतजार है।
ये भी पढ़ें: Raveena Tondon ने नए साल पर Salman Khan के साथ गुजारे पलों को किया याद
बता दें, रिपोर्ट के अनुसार दिसम्बर माह में अमरोहा जिले से 31 खाद्य पदार्थों के सैंपल लैब भेजे गए लेकिन 18 सैंपल की रिपोर्ट मिली। बिजनौर जिले से 30 सैंपल भेजे गए इसमें 16 सैंपल की रिपोर्ट मिली। रामपुर जिले से सिर्फ 29 खाद्य पदार्थों के सैंपल लैब भेजे गए लेकिन 21 सैंपल की रिपोर्ट मिली। संभल जिले से 32 सैंपल भेजे गए। इनमें 31 सैंपल की रिपोर्ट मिली।