प्रदेश बिहार Featured

बिहार में संदिग्ध चीनी महिला गिरफ्तार, धर्म गुरु दलाई लामा को नुकसान पहुंचाने की थी आशंका

dalai-lama
dalai-lama

गया: जिले के बोधगया में चल रहे कालचक्र पूजा में टीचिंग क्लास लेने पहुंचे धर्म गुरु दलाई लामा को नुकसान पहुंचाने के लिए पहुंची कथित चीनी जासूस को बिहार पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर गुरुवार देर शाम हिरासत में लिया है। ‘संदिग्ध’ महिला सोंग शियाओलन को बोधगया थाना में रखकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एमआर नायक ने फोन पर बातचीत में चीनी महिला के पुलिस हिरासत में होने की पुष्टि की है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के तरफ से मिली इनपुट के बाद महिला की सरगर्मी से गया पुलिस तलाश कर रही थी। ‘खतरे’ की गंभीरता को देखते हुए गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने चीनी महिला को जल्द गिरफ्तारी में लेने की बात कही है। पुलिस हिरासत में जिस महिला को रखा गया है, उसकी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि गया एसएसपी ने कहा कि अभी उससे पूछताछ के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

ये भी पढ़ें..2022 में नशा कारोबारियों हावी रही राज्य पुलिस, 24 टन मादक...

उल्लेखनीय है कि जिस संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है। उसका वीजा नंबर 901 बीएए 2 जे और पीपी नंबर ईएच 2722976 है। महिला ने भिक्षु का रूप धारण कर रखा था। उसके सिर पर बेहद छोटे-छोटे बाल हैं और दुबली-पतली है। खास बात यह है कि यह सूचना बीते कुछेक दिन पहले ही पुलिस मुख्यालय से निकल कर जिले के वरीय अधिकारियों से होते हुए बोधगया पहुंची थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)