उत्तर प्रदेश राजनीति

UP Politics: सपा को तगड़ा झटका, विधायक समेत ये दिग्गज भाजपा में हुए शामिल

blog_image_661266bc2f48b

UP Politics, लखनऊः लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक कद्दावर नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। इस बीच बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यहां राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले बिसौली सीट से सपा विधायक आशुतोष मौर्या की पत्नी एवं नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन सुषमा मौर्या और उनकी बहन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा रविवार को भाजपा में शामिल हो गईं। 

शिवपाल सिंह यादव की आसान नहीं होगी राह

सुषमा मौर्या और मधु चंद्रा ने रविवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया अपने बेटे कमलेश कठेरिया के साथ शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए थे । 

प्रेमदास कठेरिया नेता जी और शिवापाल यादव के बेहदी करीबी माने जाते थे। उधर इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से सपा का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है।  इसके साथ ही बदायूं से सपा प्रत्याशी कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव की राह अब आसान नहीं रह गई है।

ये भी पढ़ेंः Loksabha election 2024: यूपी की वो सीट जहां कोई भी लगातार दोबारा नहीं बना सांसद

सपा का गढ़ मानी जाती है बदायूं लोकसभा सीट

 भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद बदायूं का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल चुका है। दरअसल बदायूं लोकसभा सपा का गढ़ मानी जाती है। यही कारण रहा कि अखिलेश यादव ने यहां से अपने चाचा शिवपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि इससे पहले शिवपाल ने इस सीट पर अपने पुत्र आदित्य यादव को चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)