Friday, April 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमछत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड: सुशील पहलवान का फरार साथी हुआ गिरफ्तार

छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड: सुशील पहलवान का फरार साथी हुआ गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर धनकड़ पहलवान की हत्या के मामले में आठ महीने से फरार चल रहे सुशील पहलवान के साथी प्रवीण डबास को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 18 आरोपित हत्याकांड में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी अपराध शाखा को दे दी गई है।

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि सुशील पहलवान का साथी प्रवीण डबास हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। हाल ही में उन्हें पता चला कि प्रवीण रात के समय अपने साथियों से मिलने के लिए गांव में आने वाला है। सूचना के आधार पर सुल्तानपुर डबास गांव में छापेमारी कर पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि सुशील पहलवान सहित करीब 20 लोगों ने लाठी, हॉकी और डंडे से विरोधी गैंग के सदस्यों की चार मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में पिटाई की थी।

उक्त घटना में सागर धनकड़, सोनू महाल, अमित एवं अन्य को पीटा गया था। यह तीनों गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह वारदात सुशील पहलवान के कहने पर किया गया था। अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए सुशील पहलवान ने अपने साथियों के साथ इस विरोधी गुट को पीटा था। इस घटना में अस्पताल में उपचार के दौरान सागर धनकड़ की मौत हो गई थी। इस मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान सहित 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन यह फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ेंः-केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार CORONA पॉजिटिव, खुद को घर पर किया आइसोलेट

मारा गया सागर धनकड़ भी एक पहलवान था और सुशील पहलवान को अच्छी टक्कर दे रहा था। सागर धनकड़ के साथ जिस सोनू महाल को पीटा गया था, वह कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी का भांजा है। वहीं सुशील कुमार को नीरज बवाना गैंग की तरफ से सपोर्ट है क्योंकि वह उनकी संपत्ति विवाद के मामलों के निपटारे में मदद करता था। इस हत्याकांड के बाद इनके बीच गैंगवार की आशंका भी जताई गई थी, लेकिन लगातार गिरफ्तारी को अंजाम देकर दिल्ली पुलिस ने इसे टाल दिया। इस मामले में अब तक 18 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें