Suryakumar Yadav , नई दिल्ली: टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। सूर्या का ध्यान घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी करने पर है। लेकिन इस बीच उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने उनके फैंस को निराश कर दिया है।
दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव
दरअसल सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय उनके हाथ में यह चोट लगी। यह चोट कितनी गंभीर है और क्या वह दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई है।
Suryakumar Yadav के लिए अहम है दोनों टूर्नामेंट
भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिहाज से सूर्यकुमार के लिए बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी दोनों ही टूर्नामेंट काफी अहम हैं क्योंकि इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आ रही है जिसकी शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। सूर्यकुमार टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं और ऐसे में ये दोनों ही टूर्नामेंट उनके लिए रास्ता खोलने वाले साबित हो सकते हैं। सूर्यकुमार भी जल्द ही ठीक होकर दलीप ट्रॉफी में इंडिया-सी के लिए खेलना चाहेंगे और टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
ये भी पढ़ेंः- राहुल द्रविड़ के बेटे समित का टीम इंडिया में हुआ सेलेक्शन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली जगह
टेस्ट सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की फिटनेस भी काफी अहम है क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं और इस फॉर्मेट में टीम के मुख्य बल्लेबाज भी हैं। सूर्यकुमार ने भारत के लिए अपना एकमात्र टेस्ट फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला था, जिसमें उन्होंने आठ रन बनाए थे। भारत ने यह मैच पारी और 132 रनों से जीता था।
दलीप ट्रॉफी में कई खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
बता दें कि दलीप ट्रॉफी में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने का इंतजार कर रहे हैं। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-सी का हिस्सा हैं जिसमें साई सुदर्शन और रजत पाटीदार भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी खेलने वाले हैं, जो दलीप ट्रॉफी के जरिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।