Mumbai: Urfi Javed सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है। भले सोशल मीडिया पर काफी लोग उर्फी को ट्रोल करते हों, लेकिन पिछले कुछ सालों में उर्फी ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान जरूर बना ली है। अब Urfi Javed अमेजन प्राइम वीडियो पर “फॉलो कर लो यार” शो लेकर आई हैं, जोकि इन दिनों काफी चर्चा में है।
उर्फी को मिलती है जान से मारने की धमकियां
उर्फी की मां ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि, पॉपुलर होने की वजह से Urfi Javed को जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही हैं। धमकियों के साथ उनको जमकर ट्रोल भी किया जाता है, वहीं अब उर्फी की मां जाकिया सुल्ताना ने जूम के साथ इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि उर्फी पर ट्रोल्स ने जब हमला किया, तो शुरुआत में वह परेशान हुईं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर निगेटिविटी को वह इग्नोर करती हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, दुनिया में हर तरह के लोग हैं। हर कोई जो चाहे वह कह सकता है। हम उन्हें बदल नहीं सकते। कोई बात नहीं। यदि दुनिया में पॉजिटिव लोग हैं, तो नफरत करने वाले भी हैं। अगर ऐसा नहीं होगा तो कोई भी शख्स कैसे प्रेरित होगा और कैसे ही आगे बढ़ेगा ?
ये भी पढ़ें: OTT पर धमाल मचाने को तैयार Urfi Javed की वेब सीरीज
उर्फी की मां उन्हें करती हैं मोटिवेट
बातचीत करते हुए Urfi Javed की मां ने कहा कि उर्फी अपने रास्ते चुनने के लिए जो भी करना चाहती हैं, वह काम करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, मां होते हुए मेरी ड्यूटी है कि, मैं उन्हें मोटिवेट और प्रोत्साहित करूं। बता दें कि, उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं।