Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले, ‘राजस्थान से कम कीमत पर...

Jhansi: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले, ‘राजस्थान से कम कीमत पर यूपी में मिल रहा पेट्रोल’

surya-pratap-shahi

झांसीः महारानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले के शुभारंभ अवसर पर किसानों व वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने महंगाई के सवाल पर कहा कि राजस्थान से कम कीमत पर उत्तर प्रदेश में पेट्रोल मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि खेत, तालाबों से लाखों हेक्टेयर रवि व खरीफ की फसलों के उत्पादन में वृद्धि हो गई है।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि डीजल के रेट राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पंजाब, उड़ीसा सेे यूपी में 5 रुपये प्रति लीटर कम है। भाजपा सरकार ने समाजवादी पार्टी की सरकार में यूरिया पर लगे टैक्स को खत्म किया है। जिससे किसानों को राहत मिली है। योगी सरकार में हमने 50 प्रतिशत अनुदान के साथ 10 हजार से ज्यादा खेत तालाब दिए हैं। इससे लाखों हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा बढ़ी है। अब पहले से ज्यादा रवि और खरीफ की उत्पादकता बढ़ गई है। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी ने यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस दिया है, डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से यहां उद्योग आएंगे।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस महाधिवेशन के मंच से राहुल ने भाजपा को ललकारा, बोले-…

उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉरीडोर की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही जमीन पर सब कुछ दिखाई देने लगेगा। एक दिन के दौरे पर झांसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से बातचीत में बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का साफ तौर से कहना है कि यूपी में कानून व्यवस्था के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से अपराधियों बदमाशों को कड़ा संदेश दे दिया गया है। उनके साथ सांसद अनुराग शर्मा व केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय व बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें