प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का पलटवार, बोले-अखिलेश यादव लगा रहे अनर्गल आरोप

surya-pratap-shahi आजमगढ़ः यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नगर पालिका आजमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा। सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव द्वारा मतदान में गड़बड़ी किये जाने के आरोप पर श्री शाही ने कहा कि वे बिना तथ्य के अर्नगल आरोप लगा रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करने अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वे खुद अधिवक्ता हैं, इसलिए अपनी बात अधिवक्ताओं के बीच रखने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी अधिवक्ता भारतीय जनता पाटी के उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे। मतदान का बहिष्कार किसी समस्या का समाधान नहीं है। यदि आप हमारी नीतियों से सहमत नहीं है तो हमारे खिलाफ भी मतदान करें और अगर सहमत हैं तो पक्ष में करें। लेकिर मतदान जरूर करें। जनता की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है और आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद उनका निस्तारण गंभीरता से किया जाएगा। ये भी पढ़ें..ट्रैफिक नियमों के पालन में रांचीवासी लापरवाह, 6 महीने में कटा... नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा गड़बड़ी आरोपों को सूर्य प्रताप शाही ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले को चुनाव आयोग देखेगा, लेकिन वे अर्नगल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी किये जाने के गंभीर तथ्य नहीं दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि एक बूथ को छोड़कर पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि घर में बैठकर शहर की सरकार बनाने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलकर मतदान अवश्य करें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)