देश Featured

ट्रैफिक नियमों के पालन में रांचीवासी लापरवाह, 6 महीने में कटा हजारों का चालान

traffic-rules-violation-in-ranchi रांचीः ट्रैफिक नियमों को लेकर राजधानी रांची के लोग लापरवाह हैं। इस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल एक नवंबर 2022 से इस साल 30 अप्रैल तक छह महीने के दौरान 20 हजार 683 चालान काटे जा चुके हैं। राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की रोज धज्जियां उड़ रही हैं, जिस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। एसपी ट्रैफिक हारिश बिन जमां ने जानकारी दी कि रांची में बीते छह महीने के दौरान बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करने के लिए 3599 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं, कार में बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए 1788, बिना हेलमेट के 1330, प्रेशर हाॅर्न 282, कार में काला शीशा लगाने के लिए 231 व रेड लाइट का उल्लंघन करने पर 13453 लोगों का चालान काटा गया। इन सभी लोगों से अलग-अलग एमवी एक्ट की धाराओं में जुर्माने की वसूली की गई है। ये भी पढ़ें..बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा स्पीकर को घेरा, बोले- सीएम के इशारे पर नेता प्रतिपक्ष का मामला लटकाया एसपी ट्रैफिक ने बताया कि राजधानी रांची में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने पर लगातार चालान भी काटा जा रहा है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए अभियान चला रही है और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रही है। इसके बाद भी लगातार लोग नियमों को तोड़ रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)