spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबंगालतृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेरा मिथुन और सृजन को, चोर-चोर के लगाए नारे

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेरा मिथुन और सृजन को, चोर-चोर के लगाए नारे

Kolkata: शनिवार को पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है । इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, मतदान के बाद उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। बता दें, मिथुन को देखकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ”चोर-चोर” के नारे लगाए। कोलकाता उत्तर मध्य के बेलगछिया के दत्तबागान 22 नंबर इलाके की घटना है। हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती ने धैर्य का परिचय दिया और वोट देने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलकर चलते बने।

सृजन बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध 

इसी तरह से CPM उम्मीदवार सृजन बनर्जी के खिलाफ भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। पुलिस के हस्तक्षेप से सृजन किसी तरह वहां से निकल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ के 100 मीटर के दायरे में बड़ी संख्या में लोग जमा थे। उन्होंने पुलिस को भीड़ हटाने को कहा था। इसके बाद गुस्साए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे।

ये भी पढ़ें: अंतिम चरण में UP की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, CM योगी-अनुप्रिया पटेल समेत दिग्गजों ने किया मतदान

बता दें, जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बारुईपुर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत हिमची प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 153, 154, 155 और 156 के बाहर तनाव का माहौल है, साथ ही तृणमूल पर CPM प्रत्याशी के एजेंट को बैठने से रोकने का आरोप है। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि, चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है, लेकिन सीपीएम उम्मीदवार सृजन आकर तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें