देश विशेष Featured टॉप न्यूज़

Surgical Strike Day: जब रात के अंधेरे में सेना ने एक खतरनाक ऑपरेशन को दिया था अंजाम

surgical strike

नई दिल्लीः देश-दुनिया के इतिहास में 29 सितम्बर की तारीख कई वजहों से दर्ज है। आज ही के दिन जब पूरा देश रात में चैन की नींद सो रहा था, तब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ शीर्ष नेता नए भारत की पटकथा लिख रहे थे। इस तारीख को पाकिस्तान कभी नहीं भूल सकता है, क्योंकि भारतीय सेना ने आज ही के दिन 29 सितम्बर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कर पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिलाया था। तब से भारत सरकार 29 सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाती है। भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के आज 6 वर्ष पूरे हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..Rajasthan का घमासान दिल्ली शिफ्ट, गहलोत के करीबी 3 नेताओं को कारण बताओ नोटिस

दरअसल 18 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के अड्डे पर पाकिस्तान पोषित जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 19 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति तैयार की। प्रधानमंत्री ने सैनिकों को सफलता या विफलता के बारे में नहीं सोचने और 'सूर्योदय से पहले' वापस लौटने का आदेश दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की। भारतीय कमांडोज ने आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तहस-नहस कर दिए थे। इससे आतंकियों को भारी नुकसान हुआ। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में कश्मीर के पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में लगभग 35-40 आतंकवादी मारे गए।

रात के अंधेरे में ऐसे दिया था ऑपरेशन को अंजाम?

जानकारी के मुताबिक सेना ने रात करीब 12.30 बजे ऑपरेशन ‘बंदर’ की शुरुआत की और सुबह 4.30 तक आतंकियों का काम तमाम कर दिया। इस पूरे ऑपरेशन में स्पेशल फोर्सेज और पैरा कमांडो भी शामिल थे। MI 17 हेलिकॉप्टरों से 150 कमांडोज को सीमा के नजदीक एलओसी के पास उतारा गया। इसके बाद भारतीय जवान धीरे-धीरे पाकिस्तानी सीमा में घुसने में कामयाब रहे। इस दौरान भारतीय कमांडो नाइट विजन डिवाइसेज, स्मोक ग्रेनेड्स, तवोर और M-4 जैसी राइफलों, ग्रेनेड्स, अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और हेलमेट पर लगे कैमरे से लैस थे।

भारतीय कमांडो पाकिस्तान में तीन किलोमीटर अंदर तक घुस गए थे। पीओके के भिंबर, हॉटस्प्रिंग, तत्तापानी, केल, लीपा सेक्टरों में भारतीय सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया। भारतीय सेना के इस सर्जिकल स्ट्राइक में करीब 40 आतंकियों का सफाया हुआ और वहां मौजूद दो पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। ये ऑपरेशन रात के साढ़े 12 बजे शुरू हुआ था, जो सुबह साढ़े 4 बजे तक चला था। पूरे अभियान पर दिल्ली में सेना मुख्यालय से नजर रखी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)