देश

Supreme Court: एनसीपी के दो गुटों के बीच विवाद पर जल्द सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट एनसीपी के दो गुटों के बीच विवाद के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जल्द ही सुनवाई करेगा। आज शरद पवार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की। सिंघवी ने याचिका पर 19 या 20 फरवरी को सुनवाई करने की मांग की। उसके बाद कोर्ट ने जल्द सुनवाई का भरोसा दिया। दरअसल, शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर निर्वाचन आयोग की तरफ से अजीत पवार गुट को असली एनसीपी के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है। छह फरवरी को एनसीपी के अजीत पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। अजीत पवार गुट ने कहा है कि, अगर निर्वाचन आयोग के फैसले को शरद पवार गुट चुनौती देता है तो कोई भी आदेश पारित करने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए। ये भी पढ़ें...Aastha Express Train : अयोध्या दर्शन के लिए आज से रवाना होगी आस्था एक्सप्रेस ट्रेन तो वहीं, निर्वाचन आयोग ने अजीत पवार गुट को असली एनसीपी करार देते हुए चुनाव चिह्न घड़ी भी उन्हें सौंप दिया है। निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। अब शरद पवार गुट से पहले ही अजीत गुट ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर कैविएट दाखिल कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)