ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3: सुपौल में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

supaul-presiding-officer-dies

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के दौरान बिहार (Bihar) की पांच लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सुपौल (Supaul) में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है और बंपर वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक 14 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। डीएम  की पहल पर मतदाताओं में जागरूकता देखी जा रही है और लोग वोट देने के लिए घरों से निकल रहे हैं।

Supau: हार्ट अटैक से पीठासीन अधिकारी की मौत

इस बीच सुपौल से दुखद खबर सामने आई है। यहां मतदान ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत  हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्मली विधानसभा के सरायरंजन के मतदान केंद्र संख्या 163 पर मतदान शुरू होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक PRLN हाई स्कूल (रतनपुर) में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। सुपौल डीएम के निर्देश पर शैलेन्द्र कुमार की जगह दूसरे पीठासीन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Chunav 2024: तीसरे चरण की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी और अमित शाह ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024: सुपौल में त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि बिहार की सुमौल लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है। एनडीए की ओर से जहां निवर्तमान जेडीयू सांसद दिलेश्वर कामत चुनावी मैदान में हैं, जो अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं। तो वहीं इंडिया अलायंस की ओर से सिहेंश्वर से राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मैदान में हैं, जो दलित समुदाय से आते हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी बैजनाथ महतो इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में हैं।

Lok Sabha Election 2024: बिहार की इन सीटों पर डाले जा रहे वोट

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए बिहार की पांच सीटों अररिया, झंझारपुर, खगड़िया, मधेपुरा और सुपौल में आज वोटिंग हो रही है।  इस चरण में कुल 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 51 पुरुष और 3 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)