मुंबईः साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर-एक प्रेम कथा’ के बाद अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म गदर के बाद सनी देओल अब फिल्म ‘गदर 2’ लाने की तैयारी में है।
Announcing Something very special and close to my heart tomorrow at 11 am.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) October 14, 2021
Watch this space tomorrow.🙏 pic.twitter.com/AJiCFuNh7h
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया है, जिस पर 2 लिखा हुआ है और इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है-कथा आगे बढ़ेगी। अभिनेता ने इस पोस्टर को साझा करने के साथ ही यह भी बताया कि कल वह एक बड़ी अनाउंसमेंट करेंगे। इस पोस्टर को सनी देओल के अलावा अभिनेत्री अमीषा पटेल और फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
Are you ready for the biggest announcement of the year? Watch this space tomorrow at 11 AM to find out! pic.twitter.com/cpGykFW5Cj
— ameesha patel (@ameesha_patel) October 14, 2021
यह भी पढ़ें-भक्तों पर अनुकम्पा बरसाने के लिए मां ने धारण किया सिद्धिदात्री…
वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी देओल कल अपनी फिल्म गदर 2 की घोषणा करेंगे। उल्लेखनीय है, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। वहीं अब तीनों एक बार फिर से एक साथ काम करने जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)