सुलतानपुर: भारतीय जनता पार्टी यूपी में मिशन-80 के लक्ष्य पर काम कर रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया है। यह अभियान अब 16 जुलाई तक चलेगा। भाजपा जिला मुख्यालय पर पार्टी के जिला पदाधिकारियों, मोर्चों के अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, प्रकोष्ठ, विभाग और प्रकल्प पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
इस महाजनसंपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं इसौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंचकर प्रबुद्ध लोगों के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान पांडे ने कहा कि बीजेपी ने यूपी में चल रहे जनसंपर्क अभियान की तारीख बढ़ा दी है. यह अभियान अब 16 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत घर-घर जनसंपर्क कर मिस्ड कॉल और 1000 खास लोगों के बीच मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम अभी 75 फीसदी ही पूरा हुआ है। 16 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर संपर्क कर समर्थन अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए मिशन मोड में जुटना होगा।
केंद्र सरकार की तारीफ की
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. दुनिया में हमारा सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नौ साल पूरे कर लिये हैं। केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार निष्पक्षता से जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर समाज के सभी पात्र लोगों तक पहुंचा रही है।
यह भी पढ़ें-सरकार का बड़ा फैसला, GST गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग में दर्ज होगा केस
बजरंगी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देना हमारी जिम्मेदारी है। कि 2024 में तीसरी बार हमारी बीजेपी सरकार बनेगी
जीतने के लिए एकजुट हो जाओ
ओम प्रकाश पांडे बजरंगी ने कहा कि अगले वर्ष 2024 में तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की दृष्टि और नीति बिल्कुल स्पष्ट है. केंद्र सरकार ने अपने सभी देशवासियों के अलावा अन्य देशों को भी कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराई।
रिपोर्ट- संतोष दुबे, सुल्तानपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)