प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Ayodhya Ram Mandir: दिसंबर तक पूरा हो जाएगा भूतल का कार्य, जनवरी में रामभक्तों के लिए खुल जायेंगे द्वार

ayodhya-ram-mandir Ayodhya Ram Mandir: अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है। दिसम्बर तक मंदिर के भूतल का काम पूर्ण हो जाएगा। अभी कारीगर भूतल पर बने गर्भ गृह का सौन्दर्यीकरण और खम्भों में देवी, देवताओं की मूर्तियों को उकेरने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही अब प्रथम तल का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मकर संक्रांति के दिन श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के बाद राम भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिया जाएगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में एक दिन में तीन लाख राम लला के दर्शन कर सकेंगे। उन्हें सीधे जन्म भूमि पथ से ही अंदर प्रवेश कराया जायेगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के देखरेख में एल एन्ड टी कंपनी निर्माण का कार्य तेजी से कर रही है। ये भी पढ़ें..Shahjahanpur: श्मशान घाट में हिस्ट्रीशीटर की हत्या, हमलावरों ने सीने और... भूतल की फर्श पर संगमरमर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए मकराना के संगमरमर की आपूर्ति तेजी से हो रही है। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्रथम तल पर निर्माण शुरू हो गया है। प्रथम तल पर मंडपों की निर्धारित परिधि में ढाई फीट ऊंची पत्थर की दीवार बनाई जा चुकी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)